''विकल्प नहीं हैं'' : ऑक्सीजन की कमी के बीच दिल्ली के अस्पताल ने मरीजों की भर्ती रोकी
NDTV India
कोरोना संकट की दूसरी लहर के दौरान कोविड के नए मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है और ज्यादातर अस्पताल ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं. अस्पताल की ओर से कहा गया है कि विकल्प न होने के कारण अस्पताल प्रबंधन को यह फैसला लेना है.
दिल्ली की फोर्टिस एस्कोर्ट्स हॉर्ट इंस्टीट्यूट ने कहा है कि मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के चलते अपने यहां और मरीजों की भर्ती नहीं करेगा. कोरोना संकट की दूसरी लहर के दौरान कोविड के नए मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है और ज्यादातर अस्पताल ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं. अस्पताल की ओर से कहा गया है कि विकल्प न होने के कारण अस्पताल प्रबंधन को यह फैसला लेना है. अस्पताल में लगे नोटिस बोर्ड में लिखा है, 'हम सभी अधिकारियों को इस स्थिति के बारे में सूचित कर चुके हैं और हम किए गए वादों के अनुसार सप्लाई का कल से इंतजार कर रहे हैं. इस समय हमारे पास विकल्प नहीं है और हमने नए मरीजों की भर्ती और ER सेवाओं को सस्पेंड करने का निर्णय लिया है. हम भर्ती मरीजों को हरसंभव बेहतर तरीके से ख्याल रखने की कोशिश कर रहे हैं.'More Related News