![विंडीज दौरे के लिए टीम में चुना गया यह श्रीलंकाई तेज गेंदबाज पाया गया कोविड-19 पॉजिटिव](https://c.ndtvimg.com/2021-02/pp4qimdg_lahiru-kumara-instagram_625x300_22_February_21.jpg)
विंडीज दौरे के लिए टीम में चुना गया यह श्रीलंकाई तेज गेंदबाज पाया गया कोविड-19 पॉजिटिव
NDTV India
श्रीलंका क्रिकेट ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि विंडीज दौरे के लिए चयन टीम के हुए पीसीआर टेस्ट में लाहिरु कुमार कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. बहरहाल, श्रीलंका क्रिकेट के सामान्य कार्यक्रम जारी रहेंगे और हमारा प्रोटोकॉल भी जारी रहेगा.
विंडीज दौरे के लिए श्रीलंका वनडे टीम में चुने तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा (Lahiru Kumara) को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. लाहिरु कुमार को विंडीज के एक महीने के लंबे दौरे पर जाना था. रविवार को जब उनका पीसीआर टेस्ट किया गया है, तो इसमें इस गेंदबाज कोविड-19 पॉजेटिव पाया गया. श्रीलंका टीम को मंगलवार को विंडीज दौरे के लिए रवाना होना है, जहां टीम तीन टी20, इतने ही वनडे मैच और दो टेस्ट मैच खेलेगी. पहला टेस्ट मैच 21 मार्च, तो दूसरा टेस्ट मैच 29 मार्च से खेला जाएगा.More Related News