विंग कमांडर अभिनंदन को आज मिलेगा वीर चक्र, PAK का F-16 लड़ाकू विमान मार गिराने के लिए सम्मान
AajTak
वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंद वर्धमान को 'वीर चक्र' से नवाजा जाएगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज 11 बजे उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. विंग कमांडर अभिनंदन ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया था.
Wing Commander Abhinandan Varthaman: वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को आज 'वीर चक्र' से नवाजा जाएगा. उन्हें इस सम्मान से सम्मानित करने का ऐलान तो पहले ही किया जा चुका था, लेकिन आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें इस सम्मान से नवाजेंगे. विंग कमांडर अभिनंदन ने बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot Airstrike) के बाद पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.