
वाह! Paytm से बुक करें LPG सिलेंडर, 900 रुपए तक का मिलेगा Cashback, बस करना होगा ये काम
Zee News
Paytm अपने यूजर्स के लिए एक अच्छी डील लेकर आया है. दरअसल Paytm ने आकर्षक ऑफर्स और कैशबैक के साथ नये फीचर्स लाकर एलपीजी सिलेंडर बुकिंग के अनुभव को नया बनाने की घोषणा की है. खास बात यह है कि यूजर्स अब IVR, मिस्ड कॉल या वॉट्सऐप के जरिये होने वाली बुकिंग के लिये Paytm से भुगतान कर सकते हैं.
नई दिल्ली: Paytm अपने यूजर्स के लिए एक अच्छी डील लेकर आया है. दरअसल Paytm ने आकर्षक ऑफर्स और कैशबैक के साथ नये फीचर्स लाकर एलपीजी सिलेंडर बुकिंग के अनुभव को नया बनाने की घोषणा की है. खास बात यह है कि यूजर्स अब IVR, मिस्ड कॉल या वॉट्सऐप के जरिये होने वाली बुकिंग के लिये Paytm से भुगतान कर सकते हैं. यह खास फीचर उन्हें किसी अन्य प्लेटफॉर्म या चैनल के माध्यम से सिलेंडर की बुकिंग करने के बाद भी कई घंटों तक Paytm द्वारा भुगतान करने में सक्षम बनाता है. ऐसे करें बुकिंग पेटीएम की परेशानीरहित और साधारण बुकिंग प्रक्रिया ने एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग को ज्यादा आसान प्रक्रिया बना दिया है. यूजर को केवल ‘Book Gas Cylinder’ टैब पर जाना है, गैस कंपनी चुननी है, मोबाइल नंबर/ एलपीजी आईडी/ कस्टमर नंबर एंटर करना है और फिर भुगतान करना है. सिलेंडर की डिलीवरी सबसे नजदीकी गैस एजेंसी द्वारा यूजर के पंजीकृत पते पर होती है.More Related News