
वाह! अब Netflix को अपने नॉन स्मॉर्ट TV पर देख सकते हैं आप, बस करना होगा ये काम
Zee News
मौजूदा समय में स्मॉर्ट टीवी का चलन बढ़ा है लेकिन कई घर ऐसे हैं जहां पर अभी भी नॉन-स्मॉर्ट टीवी है. ऐसे में जब वह अपने टीवी पर Netflix देखने का सोचते होंगे तो उनके सामने समस्या खड़ी हो जाती है. पर अब इस समस्या से परेशान होने की जरूरत नहीं है.
नई दिल्ली: मौजूदा समय में स्मॉर्ट टीवी का चलन बढ़ा है लेकिन कई घर ऐसे हैं जहां पर अभी भी नॉन-स्मॉर्ट टीवी है. ऐसे में जब वह अपने टीवी पर Netflix देखने का सोचते होंगे तो उनके सामने समस्या खड़ी हो जाती है. पर अब इस समस्या से परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप अपने नॉन-स्मॉर्ट टीवी पर Netflix देख सकते हैं. जानिए कैसे. अपनाएं ये उपाय Netflix में कास्टिंग फीचर आता है जिसके द्वारा आप अपने स्मॉर्टफोन के माध्यम से टीवी पर स्क्रीन कास्ट कर सकते हैं. यही नहीं आप एचडी कंटेट में वीडियो देख सकते हैं. आप अपने मोबाइल डिवाइस के द्वारा फास्ट, फॉरवर्ड, रिवाइंड, पॉज कर सकते हैं. इससे आप आडियो और सबटाइटल सेटिंग में भी बदलाव कर सकते हैं.More Related News