
वाहनों में HSRP लगवाने का आज आखिरी दिन, कल से कटेगा 5500 रुपये का चालान, जानिए कैसे करें अप्लाई
Zee News
HSRP Deadline: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वालों के लिए जरूरी खबर है. अपनी कार और टू-व्हीलर में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट - HSRP लगवाने का आज आखिरी मौका है.
नई दिल्ली: HSRP Deadline: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वालों के लिए जरूरी खबर है. अपनी कार और टू-व्हीलर में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट - HSRP लगवाने का आज आखिरी मौका है. क्योंकि इसके बाद अगर आप अपनी कार या बाइक से बाहर निकले तो आपका 5500 रुपये का चालान कटना तय है. गौतम बुद्ध नगर जिले में अबतक के आंकड़ों के मुताबिक 50 परसेंट गाड़ियों में भी HSRP नंबर प्लेट नहीं लगाया गया है. जिले में करीब 7.5 लाख वाहन रजिस्टर्ड हैं और करीब 2.5 लाख वाहन दूसरे जिलों में रजिस्टर्ड होने के बाद यहां चल रहे हैं. मतलब करीब 10 लाख गाड़ियां यहां चलती है. गौतमबुद्ध नगर जिले में वाहन मालिक HSRP को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं इसलिए जिला प्रशासन ने 15 अप्रैल के बाद से बिना HSRP वाले वाहनों के लिए 5500 रुपये चालान की घोषणा की है.More Related News