वाहनों का ट्रांसफर होगा आसान, नई गाड़ियों पर अब होगा अलग रजिस्ट्रेशन मार्क
NDTV India
वाहनों के ट्रांसफर को सुगम बनाने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमा्ग मंत्रालय ने 26 अगस्त की अधिसूचना में नए वाहनों के लिए नया रजिस्ट्रेशन मार्क पेश किया. अगर किसी वाहन का रजिस्ट्रेशन भारत सीरीज में हुआ है तो उसको किसी दूसरे राज्य में ले जाने पर वाहन के मालिक को नया रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा.
वाहनों को एक से दूसरे राज्य ले जाने के लिए ट्रांसफर (Transfer Vehicles) कराने में अब झंझट का सामना नहीं करना पड़ेगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) वाहनों के आसानी से ट्रांसफर के लिए नई स्कीम लेकर आया है. नवीन व्यवस्था के अंतर्गत भारत सीरीज (BH-series) के तहत नए वाहनों पर नए तरीके का रजिस्ट्रेशन मार्क दिया जाएगा. मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. माना जा रहा है कि इससे देश में हर साल जो लाखों की तादाद में वाहनों का एक राज्य से दूसरे राज्य में स्थानांतरण होता है, उसमें कागजी कार्यवाही और समय नहीं लगेगा.More Related News