
वाराणसी में सी प्लेन चलाने की कवायद, प्रयागराज-गोरखपुर और अयोध्या तक लोगों को मिलेगा सफर का आनंद
ABP News
काशी में अहमदाबाद की तर्ज पर सी प्लेन चलाने की कवायद तेज कर दी गयी है. रामनगर मल्टीमॉडल टर्मिनल से सी प्लेन के संचालन की योजना है.
वाराणसी: हमेशा से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही काशी में अहमदाबाद की तर्ज पर सी प्लेन चलाने की कवायद तेज कर दी गयी है. जमीनी सर्वे हो चुका है और इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा भी जा चुका है. रामनगर मल्टीमॉडल टर्मिनल से सी प्लेन के संचालन की योजना है और अगर शासन को प्रस्ताव पसंद आता है तो जल्द ही काशी में गंगा की लहरों के बीच लोगों को आकर्षित करता नजर आएगा. इसके लिए तैयारी पूरी है और काशी के आकर्षण के साथ ही यह प्रयागराज, गोरखपुर और अयोध्या तक लोगों को सफर का आनंद देगा. अखनंदा क्रूज कंपनी को मिला सरकारी क्रूज और जहाज का टेंडरMore Related News