
वाराणसी में बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर, कई कॉलोनियों में घुसा पानी...खतरे की आशंका
ABP News
वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. कॉलोनियों में पानी घुस गया है. चिकित्सा इंतजामों को लेकर जनता में आक्रोश है. लोग गंदे पानी की समस्या झेल रहे हैं. गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है.
Varanasi Flood: वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. लेकिन इस बीच विभागीय लापरवाही कहीं भारी ना पड़ जाए इसका भी डर है. वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. कॉलोनियों में पानी घुस गया है. शहर का मारुति नगर इलाका पूरी तरह से जलमग्न है. लोग परेशान होकर पलायन करने को मजबूर हैं. बाढ़ पर भारी विभागीय लापरवाहीवाराणसी में बाढ़ कहर देखने को मिल रहा है साथ ही प्रशासनिक लापरवाही चरम पर है. बढ़े जलस्तर के बावजूद अभी तक पावर कट ना होने से करंट का खतरा बढ़ गया है. जनता बाढ़ के खतरे के साथ-साथ अब करंट के खतरे को झेल रही है. बाढ़ ग्रस्त इलाको में वैसे तो पुख्ता इंतजामों के दावे किए जा रहे हैं लेकिन आज भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों से चिकित्सा विभाग की टीम नदारद है. कहीं भी चिकित्सा टीम राहत पहुंचाती नजर नहीं आ रही है. एनडीआरएफ की मदद से बुजुर्गों को बाहर ले जाया जा रहा है. चिकित्सा इंतजामों को लेकर जनता में आक्रोश है.More Related News