
वाराणसी में कोरोना वायरस का कहर, बीमारों की नहीं हो पा रही जांच
NDTV India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र इन दिनों कोरोना से बेहाल हो चुका है. सारी व्यवस्था चरमरा गई है. हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. अस्पतालों में जगह नहीं है, दवाइयां नहीं हैं, जांच नहीं हो पा रही है. हालात यह हो गए हैं कि अब जिला प्रशासन को यह एडवाइजरी जारी करनी पड़ी कि बिना बहुत जरूरी काम के बनारस में ना आएं. डॉक्टर का इंतजार करते मरीज.. लंबी-लंबी लाइनों में लगे मरीज.. एंबुलेंस से उतरकर स्ट्रेचर पर जाते मरीज.. टैंपों से उतरकर स्ट्रेचर पर भागते मरीज... अपने परिजनों से बिछड़ जाने पर रोते हुए लोग... यह हाल है कोरोना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का. 50 सालों से यहां निकल रहे अखबार जनवार्ता के संपादक कहते हैं कि ऐसा मंजर कभी नहीं देखा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र इन दिनों कोरोना से बेहाल हो चुका है. सारी व्यवस्था चरमरा गई है. हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. अस्पतालों में जगह नहीं है, दवाइयां नहीं हैं, जांच नहीं हो पा रही है. हालात यह हो गए हैं कि अब जिला प्रशासन को यह एडवाइजरी जारी करनी पड़ी कि बिना बहुत जरूरी काम के बनारस में ना आएं. डॉक्टर का इंतजार करते मरीज.. लंबी-लंबी लाइनों में लगे मरीज.. एंबुलेंस से उतरकर स्ट्रेचर पर जाते मरीज.. टैंपों से उतरकर स्ट्रेचर पर भागते मरीज... अपने परिजनों से बिछड़ जाने पर रोते हुए लोग... यह हाल है कोरोना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का. 50 सालों से यहां निकल रहे अखबार जनवार्ता के संपादक कहते हैं कि ऐसा मंजर कभी नहीं देखा.More Related News