
वाराणसी: बाढ़ से बने हालात का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रभावित लोगों की मदद के दिए निर्देश
ABP News
वाराणसी में बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहुंचकर बाढ़ से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रभावित लोगों की मदद के निर्देश दिए.
वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने बाढ़ के पानी में उतरकर जायजा लिया. साथ ही बाढ़ राहत कैम्प का निरीक्षण किया. सीएम ने इस दौरान बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों को बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया और अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए. सीएम काशी में थे तो बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाकर उन्होंने आशीर्वाद भी लिया. वाराणसी बाढ़ से कराह रही है. सीएम जैसे ही काशी पहुंचे उन्होंने सबसे पहले पानी में उतरकर स्थिति को जाना. इस दौरान सीएम के साथ मंत्री रविन्द्र जायसवाल नीलकंठ तिवारी वाराणसी के जिलाधिकारी और कमिश्नर साथ रहे. एनडीआरएफ की टीम के साथ सीएम नौका पर सवार हुए और सरैया क्षेत्र में उतरकर बाढ़ राहत कैम्प पहुंचे.More Related News