
वाराणसी: घाटों पर सांप्रदायिक पोस्टर लगाने वाले पांच लोगों पर मामला दर्ज, कोई गिरफ़्तारी नहीं
The Wire
बीते हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पंचगंगा, दशाश्वमेध, अस्सी और मणिकर्णिका समेत कई घाटों पर विहिप व बजरंग दल द्वारा लगाए पोस्टरों पर ग़ैर-हिंदुओं को गंगा घाटों से दूर रहने की चेतावनी दी गई थी. विहिप का दावा है कि उसने पोस्टर लगाने वाले दो सदस्यों को संगठन से निकाल दिया है.
नई दिल्ली: वाराणसी में गंगा के विभिन्न घाटों पर कथित तौर पर पोस्टर चिपकाकर गैर-हिंदुओं को घाटों से दूर रहने की चेतावनी देने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, भेलूपुर पुलिस थाने में 9 जनवरी रविवार को मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कथित सदस्यों ने घाटों पर ‘गैर-हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित है’ लिखे हुए पोस्टर चिपका दिए थे. इन पोस्टर को लगाते हुए उनके फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाले गए थे.
इन पांच लोगों में से दो विहिप और बजरंग दल से संबंध रखते थे. वीडियो में वे यह स्वीकार करते भी देखे गए थे. पुलिस ने दोनों की पहचान राजन गुप्ता और निखिल त्रिपाठी ‘रुद्र’ के रूप में की है.