
वाराणसी : कोविड के चलते काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर लगी रोक
NDTV India
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में गर्भ गृह में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. कोविड को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. अब श्रद्धालु पूजा के लिए गर्भ गृह में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. वहीं, नाइट कर्फ्यू के चलते श्रद्धालु सुबह होने वाली मंगला आरती में भी शामिल नहीं हो पाएंगे.
मंदिरों के शहर वाराणसी में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच कई एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में यहां प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में गर्भ गृह में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. मंदिर प्रशासन ने कोविड को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है. अब श्रद्धालु पूजा के लिए गर्भ गृह में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. ध्यान देने वाली बात है कि बाकी मंदिर परिसर खुला रहेगा, मंदिर नहीं बंद किया जा रहा है.More Related News