वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद और माँ शृंगार देवी से जुड़े निरीक्षण का मामला क्या है?
BBC
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में अदालत की ओर से नियुक्त वकीलों की एक टीम शुक्रवार को निरीक्षण के लिए पहुँची जिसका विरोध हो रहा है. क्या है पूरा मामला?
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद एक बार फिर चर्चा में है. वहाँ अदालत की ओर से नियुक्त वकीलों की एक टीम शुक्रवार को निरीक्षण के लिए पहुँची जिसका विरोध हो रहा है. आइए समझते हैं कि क्या है ये पूरा मामला?
18 अगस्त 2021 को दिल्ली की पाँच महिलाओं ने बनारस की एक अदालत में एक याचिका दाखिल की थी. इन महिलाओं का नेतृत्व राखी सिंह कर रही हैं.
उनका कहना है कि उन्हें मस्जिद के परिसर में माँ शृंगार गौरी, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, आदि विशेश्वर, नंदीजी और मंदिर परिसर में दिख रही दूसरी देवी देवताओं का दर्शन, पूजा और भोग करने की इजाज़त होनी चाहिए.
इन महिलाओं का दावा है कि माँ शृंगार देवी, भगवान हनुमान और गणेश, और दिखने वाले और अदृश्य देवी देवता दशाश्वमेध पुलिस थाने के वार्ड के प्लॉट नंबर 9130 में मौजूद हैं जो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से सटा हुआ है.