![वाराणसी: बाबा विश्वनाथ के मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, मुस्तैद प्रशासन ने कराया कोविड नियमों का पालन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/14/98ddc5e87cd7c91a5383fc8591be30b6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
वाराणसी: बाबा विश्वनाथ के मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, मुस्तैद प्रशासन ने कराया कोविड नियमों का पालन
ABP News
वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का मंदिर खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि इस दौरान प्रशासन मुस्तैद नजर आया.
वाराणसी. कोरोना के मामलों में लगातार कमी के बाद धीरे-धीरे लॉकडाउन से छूट दी जा रही है. इसी के तहत वाराणसी में आज से शॉपिंग मॉल को खोलने की इजाजत भी मिल गई है. इसके अलावा काशी के मंदिरों के लिए भी नई गाइडलाइन जारी की गई है. नई गाइडलाइन के मुताबिक, अब मंदिर के अंदर एक बार में 50 लोग दर्शन कर सकेंगे. नई गाइडलाइन के आते ही बाबा विश्वनाथ के मंदिर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि, इस दौरान प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया. बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आए भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन कराया गया. हालांकि, इस दौरान कुछ लोग कोविड नियमों की अनदेखी करते भी मिले. प्रशासन की मुस्तैदी के चलते ज्यादार भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्शन किए.More Related News