
वायुसेना को दो पायलट को 'शौर्य चक्र', जम्मू कश्मीर के एएसआई को मरणोपरांत वीरता का सबसे बड़ा पुरस्कार 'अशोक चक्र'
ABP News
शांति-काल में वीरता का दूसरा सबसे बड़ा बहादुरी मेडल, क्रीति चक्र भी जम्मू कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल, अल्ताफ हसन भट्ट को मरणोपरांत दिया गया है.
नई दिल्ली: इस साल का सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार अशोक चक्र जम्मू कश्मीर पुलिस के एएसआई बाबू राम को मरणोपरांत दिया गया है. शांति-काल में वीरता का दूसरा सबसे बड़ा बहादुरी मेडल, क्रीति चक्र भी जम्मू कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल, अल्ताफ हसन भट्ट को मरणोपरांत दिया गया है. दोनों पुलिसकर्मियों को आतंकियों के खिलाफ लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान देने के लिए ये वीरता मेडल दिए गए हैं. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रपति ने अशोक चक्र और कीर्ति चक्र के अलावा 15 शौर्य चक्र की भी घोषणा की है. थलसेना के छह सैनिकों को बहादुरी का तीसरा सबसे बड़े पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. दो एयरफोर्स के पायलट्स को दिए गए हैं और एक नौसेना के कैप्टन को दिया गया है. सीआरपीएफ के तीन कर्मियों को भी शौर्य चक्र से नवाजा गया है. ओडिसा पुलिस के दो कर्मियों को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस के एक एसपीओ को भी मरणोपरांत शौर्य चक्र से नवाजा गया है.More Related News