वायरस से निपटने के लिए तेज़ी से तीन चौथाई आबादी का टीकाकरण ज़रूरी: के. सुजाता राव
The Wire
पूर्व स्वास्थ्य सचिव के. सुजाता राव ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर कब आएगी यह हम सटीक रूप से नहीं कह सकते हैं. दूसरी लहर का प्रभाव कम होने के दौरान हमारे पास एक छोटी अवधि रहेगी और इस अवधि में हमें यह सुनिश्चित करना है कि हम अपनी 70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण कर दें.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से देश का एक बड़ा हिस्सा गंभीर रूप से प्रभावित है और यह महामारी अब तेजी से ग्रामीण इलाकों में भी पांव पसार रही है. कुछ विशेषज्ञ इस महामारी की तीसरी लहर को लेकर भी आगाह कर रहे है. पूर्व स्वास्थ्य सचिव सुजाता राव का कहना है कि तीसरी लहर कब आएगी, इसके बारे में सटीक रूप से कुछ नहीं कह सकते. वायरस की तीसरी लहर बच्चों पर उसके प्रभाव की आशंका व बचाव के लिए रणनीति पर हो रही चर्चा की बीच के. सुजाता राव ने समाचार एजेंसी भाषा से बातचीत की. कुछ विशेषज्ञों का मत है कि कोविड-19 की तीसरी लहर आएगी और इससे बच्चे अधिक प्रभावित हो सकते हैं. इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है? ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं आई है, जिसमें वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर यह बात कही गई हो कि कोविड-19 का नया स्वरूप बच्चों के लिए अधिक हानिकारक है.More Related News