वायरल सच: गोमूत्र से कोरोना नहीं होने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं, प्रज्ञा ठाकुर ने किया था दावा
ABP News
कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने भारत में सबसे ज्यादा कोहराम मचाया है. शहरों के साथ ही अब गांवों में भी लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. वहीं कोरोना के खात्मे को लेकर अजीबोंगरीब दावे भी किए जा रहे हैं.
नई दिल्ली: बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हाल ही में दावा किया है कि गोमूत्र का सेवन करने से कोविड नहीं होगा, क्योंकि इससे फेफड़ों का संक्रमण दूर होता है. इससे पहले भी इस तरह के दावे कई बार किए जाते रहे हैं. लेकिन इस दावे का सच होने का अभी तक कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला है. वैज्ञानिक लगातार इस दावे को गलत बताते आ रहे हैं. भारत के वैज्ञानिक और अन्य डॉक्टर इन उपचारों को गलत बता रहे हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट डॉक्टर जेए जयलाल ने कहा है कि गोबर और गोमूत्र से कोरोना ना होने की बात में कोई सच्चाई नहीं है. अभी तक कोई ऐसी रिसर्च सामने नहीं आई है जिससे पता चले कि गोबर से कोरोना का इलाज हो सकता है. साथ ही डॉक्टर जेए ने बताया कि गोमूत्र और गोबर के सेवन से अन्य बीमारियां जरूर पैदा हो सकती हैं.More Related News