वायरल वीडियो में सोने का एक किलो का हार पहने नजर आयी थी महिला, पुलिस ने पति को बुला लिया थाने
ABP News
महिला ने इस वीडियो में जो हार पहना है वो उसके घुटनों तक लंबा है. जिसके बाद सभी के मन में एक ही सवाल था कि क्या ये हार असली सोने का है.
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पारिवारिक समारोह के दौरान एक महिला अपने घुटनों तक लंबा भारी भरकम हार पहने नजर आ रही है. फेसबुक और वहट्सऐप समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो ने हर किसी को अचंभे में डाल दिया था. सबके मन में एक ही सवाल था कि क्या ये हार असली सोने का है. हालांकि अब पुलिस की जांच के बाद इस बात से पर्दा उठ गया है. दरअसल कल्याण के कोंगांव में रहने वाले बालू कोली इस वीडियो में अपनी पत्नी के साथ शादी की सालगिरह मनाते नजर आ रहे हैं. केक काटने के बाद वो अपनी पत्नी के लिए गाना भी गाते हैं. लेकिन इस वीडियो की खासियत इसमें उनकी पत्नी द्वारा पहना गया घुटनों तक लंबा हार है. सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो पर जब पुलिस की नजर पड़ी तो उसने पूछताछ के लिये कोली को थाने बुलाया. कोंगांव के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर गणपत पिंगले के अनुसार, "हमनें वीडियो देखने के बाद सुरक्षा कारणों से बालू कोली को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया था. उसने बताया कि वीडियो में उसकी पत्नी ने जो हार पहना है वो असली सोने का नहीं है. उस ने ये हार कल्याण में जिस ज्वेलर के वहां से बनवाया था हमने उनसे भी पूछताछ की. उन्होंने भी बताया कि ये हार असली सोने से नहीं बना है.More Related News