
वायरल बुखार से 'हार' रहे बच्चे, NMCH में अब तक छह बच्चों की मौत, सुविधाओं के अभाव ने बढ़ाई परेशानी
ABP News
Viral Fever In Bihar: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुल 750 बेड हैं, लेकिन अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. फिलहाल, 859 मरीजों का इलाज एनएमसीएच में चल रहा है.
पटना: वायरल बुखार (Viral Fever) का कहर बिहार के अनुमन 10 जिलों में जारी है. गोपालगंज और मुजफ्फरपुर बीमारी का हॉटस्पॉट बना हुआ है. जबकि सारण, वैशाली, सिवान समेत राजधानी पटना में भी बुखार बच्चों को अपनी जद में ले रहा है. बच्चों के साथ ही बड़े भी बुखार से ग्रसित हो रहे हैं. लेकिन बच्चों में इसका प्रकोप ज्यादा देखने को मिल रहा है. बुखार के जद में आकर बच्चों की मौत हो रही है.
NMCH में छह बच्चों की मौत
More Related News