
वापस आ रहा है James Bond, जानें किस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है No Time To Die
ABP News
अगर आप जेम्स बॉन्ड सीरीज़ की 25वीं फिल्म नो टाइम टू डाई (No Time to Die) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो फिर आपके लिए गुड न्यूज है. अब इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया है.
James Bond - No Time to Die Release Date: अगर आप जेम्स बॉन्ड सीरीज़ (James Bond) के दीवाने हैं, अगर आप इस सीरीज़ की 25वीं फिल्म नो टाइम टू डाई (No Time to Die) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो फिर आपके लिए गुड न्यूज है. अब इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया है. साथ ही दिखाई गई है फिल्म की एक क्लिप भी जो आपके इंतजार को और भी उत्सुकता से भर देगी. बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म है नो टाइम टू डाईआपको बता दें कि अब तक बॉन्ड सीरीज के 24 फिल्म रिलीज हो चुकी हैं और अब 25वीं फिल्म नो टाइम टू डाई है जिसका इंतजार काफी समय से हो रहा हैं. कोरोना महामारी के समय में इस फिल्म की रिलीज डेट 4 बार टाली जा चुकी है. पहले ये फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होनी थी लेकिन दुनिया भर में महामारी के चलते फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया. तब तय किया गया था कि फिल्म नवंबर, 2020 में रिलीज होगी लेकिन फिर खबर आई कि फिल्म को अप्रैल 2021 में रिलीज करेंगे. लेकिन अप्रैल मई में कोरोना की दूसरी लहर के कारण फिर से इसकी रिलीज को टालना पड़ा. अब नई रिलीज डेट का ऐलान किया गया है.More Related News