वापसी के लिए तैयार रिमी सेन ने बताई अपने करियर की सबसे बड़ी गलती, क्यों करने लगी थीं बड़े बैनर्स के साथ काम
ABP News
फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह दूरी बना चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन एक बार फिर वापसी करने जा रही हैं. हालांकि रिमी किसी फिल्म में नहीं, बल्कि एक म्यूज़िक वीडियो में नज़र आएंगी.
फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह दूरी बना चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन एक बार फिर वापसी करने जा रही हैं. हालांकि रिमी किसी फिल्म में नहीं, बल्कि एक म्यूज़िक वीडियो में नज़र आएंगी जिसकी शूटिंग 12 अप्रेल से शुरू होगी. अपने कमबैक को लेकर रिमी ने खुलकर बात की है और बताया है कि क्यों उन्होंने करियर में बैक स्टैप ले लिया. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मैं फिल्मों और फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहा हूं और उसके पीछे एकमात्र वजह ये है कि मैंने बहुत सी चीजें करने की कोशिश की, बहुत तरह की फिल्में, लेकिन मैं कभी भी मुझे वो संतुष्टि नहीं मिली जिसकी मुझे तलाश थी. '
'मैं कभी भी पैसे के लिए काम नहीं करना चाहती थी, मैं हमेशा अपनी संतुष्टि के लिए काम करना चाहती थी. बस यही मेरा लक्ष्य था. मैं तब पूरी तरह से कन्फ्यूज़्ड थी और मैंने केवल बड़े बैनर, बड़े अभिनेताओं के साथ काम करना शुरू कर दिया, जहां मैंने कभी अपनी भूमिका पर ध्यान नहीं दिया और मैंने उस समय एक बड़ी गलती की. कुछ सालों बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं इस तरह नहीं जा सकती. कुछ वक्त के लिए मुझे पीछे हटना होगा. मुझे अपने करियार से इस्तीफा देना होगा, मैंने फिल्मों के लिए श्रीराम राघवन जैसे और अन्य निर्देशकों से संपर्क करना शुरू कर दिया. फिर मैंने 'जॉनी गद्दार' और 'संकट सिटी' जैसी फिल्में कीं, लेकिन दुर्भाग्य से, उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम नहीं किया'.