वाईएस विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड में CBI ने आरोप पत्र किया दाखिल, जानें पूरा मामला
ABP News
YS Vivekananda Reddy murder case: वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या मामले में सीबीआई ने चार आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र आंध्र प्रदेश की विशेष सीबीआई अदालत के सामने पेश किया है.
YS Vivekananda Reddy murder case: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी के चाचा वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या मामले में सीबीआई ने चार आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र आंध्र प्रदेश की विशेष सीबीआई अदालत के सामने पेश किया है. इन चार आरोपियों में से दो आरोपी जेल में जबकि दो जमानत पर हैं.
सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक, जिन चार लोगों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया गया है उनमें टी. गांगी रेड्डी, वाई सुनील यादव, जीयू रेड्डी और एस दस्थागिरी शामिल हैं. सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक, सीबीआई ने यह मामला आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर 9 जुलाई 2020 को दर्ज किया था. इस मामले की जांच के दौरान सीबीआई ने आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम भी रखा था. जांच के बाद इस मामले में अगस्त और सितंबर 2021 में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.