
वह इकलौता गेंदबाज जो एक दिन में चटकाया 14 विकेट, लेकिन आखिरी समय में जेल में बंद कर दिया
NDTV India
Hedley Verity: हेडली वेरिटी (Hedley Verity) का जन्म 18 मई 1905 को हुआ था. इंग्लैंड के हेडली वेरिटी ऐसे स्पिन गेंदबाज के तौर पर क्रिकेट के इतिहास में शामिल हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई ऐसे ऐतिहासिक कमाल किए हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में वेरिटी हैरतअंगेज परफॉर्मेंस करने वाले गेंदबाज रहे हैं.
हेडली वेरिटी (Hedley Verity) का जन्म 18 मई 1905 को हुआ था. इंग्लैंड के हेडली वेरिटी ऐसे स्पिन गेंदबाज के तौर पर क्रिकेट के इतिहास में शामिल हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई ऐसे ऐतिहासिक कमाल किए हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में वेरिटी हैरतअंगेज परफॉर्मेंस करने वाले गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने साल 1931 में हेडिंग्ले में खेले गए नॉटिंघमशायर के खिलाफ मैच में अकेले 10 विकेट लिए. यॉर्कशायर की ओर से खेलते हुए वेरिटी ने नॉटिंघमशायर के खिलाफ मैच 10 विकेट लिए और साथ ही हैट्रिक भी लेने में सफल रहे थे. बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह एक अनोखा रिकॉर्ड है जो आजतक नहीं टूटा है. अभी तक जितने भी एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है उनसे में यह इकलौता ऐसा मामला है जब गेंदबाज ने 10 विकेट तो लिए ही बल्कि उसमें एक हैट्रिक विकेट भी शामिल था. सबसे रोचक बात यह है कि इसी काउंटी सीजन में हेडली ने वारविकशायर के खिलाफ एक पारी में सभी दस विकेट लिए थे. वारविकशायर के खिलाफ मैच में वेरिटी ने 36 रन देकर 10 विकेट हासिल किए थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वेरिटी ने अपने नाम 1956 विकेट हैं.More Related News