
वही शख्स बना महिला टीम का कोच, जिसे मिताली राज विवाद के चलते किया था बाहर
NDTV India
बता दें कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रमेश पोवार ने भारत के लिए दो टेस्ट और 31 वनडे मैच खेले हैं. क्रिकेट छोड़ने के बाद रमेश पोवार ने कोचिंग करियर को अपनाया और वह ईसीबी के लेवल-2 मान्यता प्राप्त कोच हैं. साथ ही, उन्होंने बीसीसीआई-एनसीए के लेवल-2 कोर्स भी किया हुआ है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राष्ट्रीय महिला टीम के हेड कोच का ऐलान कर दिया है. और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर रमेश पोवार (Ramesh Powar) अब महिला टीम के हेड कोच होंगे. बीसीसीआई ने पद के लिए आवेदन दिया था और उसे 35 आवेदन प्राप्त हुए. इसके बाद बीसीसीआई ने चार महिलाओं सहित कुल आठ लोगों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया था. क्रिकेट सलाहकार कमेटी (सीईसी) के सदस्य मदन लाल और सुलक्षणा नाइक ने इन आठ लोगों के इंटरव्यू लिये. पूर्व क्रिकेटर रुद्र प्रताप सिंह पिता के कोरोना से निधन के कारण प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन सके. ध्यान दिला दें कि रमेश पोवार साल 2018 में भी टीम के कोच थे लेकिन मिताली राज के साथ हुए विवाद के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. वैसे बीसीसीआई ने भेजी सूचना में यह साफ नहीं किया है कि पोवार का कार्यकाल कितने साल का होगा.More Related News