
'वहां तो लोकतंत्र का शव निकला है', राज्यसभा में बोलने लगे MP तो सभापति ने कर दिया मना
NDTV India
मनोज झा ने कहा, बिहार राष्ट्रपति शासन के लिये फिट केस है. मुझे मुद्दा उठाने नही दिया गया. महिलाओं के साथ क्या हुआ? विधानसभा में पुलिस भेजा गया. 40 सीटों वाले मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं? वहां तो लोकतंत्र का शव निकला है.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्य सभा सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने आज (बुधवार) राज्य सभा में बिहार विधानसभा में हुई पुलिसिया कार्रवाई का मामला उठाना चाहा तो राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने इससे मना कर दिया. नायडू ने कहा कि राज्य का विषय है मैं इसे यहां उठाने की अनुमति नहीं दे सकता. इसके बाद मनोज झा ने कहा, "बिहार राष्ट्रपति शासन के लिये फिट केस है. मुझे मुद्दा उठाने नही दिया गया. महिलाओं के साथ क्या हुआ? विधानसभा में पुलिस भेजा गया. 40 सीटों वाले मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं? वहां तो लोकतंत्र का शव निकला है."More Related News