वसीम जाफर ने मजाकिया वीडियो से बताया कि कैसी होगी लॉकडाउन के बाद क्रिकेट की हालत
NDTV India
वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि यह किसी देश के क्लब क्रिकेट का वीडियो है, जिसमें वेटरन शौकिया क्रिकेटर खेल रहे हैं. और हालात ऐसी है कि फुलटॉस बॉल को न तो बल्लेबाज ही ढंग से हिट कर पाता है. और जब गेंद बल्ले से लगकर फील्डर के हाथों में जाती है, तो वह भी आसान कैच टपका देता है.
अब यह तो आप जानते ही हैं कि कोवि-19 के कारण पिछले साल भारत का घरेलू टूर्नामेंट रद्द हो गया, तो इस साल के सेशन को लेकर भी घरेलू क्रिकेटर बहुत ही ज्यादा चिंतित हैं. घरेलू क्रिकेटरों का एक ऐसा बड़ा वर्ग है, जो अपनी सालाना कमाई के लिए रणजी ट्रॉफी पर ही निर्भर हैं. यह एकदम पूरी तरह खाली हैं. चलिए मान लेते हैं ये खिलाड़ी जैसे-तैसे अपनी फिटनेस पर काम कर रहे होंगे, लेकिन एक बात साफ है कि मैच प्रैक्टिस के अभाव में इन पर जंग लगना तय है! तमाम खेलप्रेमी यह अच्छी तरह जानते और समझते हैं कि बिना मैच प्रैक्टिस के खिलाड़ियों की क्या हालात होगी. बस इसी बात को लेकर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने एक मजाकिया पोस्ट किया है.More Related News