![वसीम अकरम के रिवर्स स्विंग को देखकर अश्विन ने पूछा सवाल, 'व्हाइट बॉल इन दिनों कहां हो..' Video](https://c.ndtvimg.com/2021-05/le2umbm8_ashwin_625x300_18_May_21.jpg)
वसीम अकरम के रिवर्स स्विंग को देखकर अश्विन ने पूछा सवाल, 'व्हाइट बॉल इन दिनों कहां हो..' Video
NDTV India
वसीम अकरम (Wasim Akram) को स्विंग गेंदबाजी का जादूगर माना जाता था. अपनी गेंदबाजी के दौरान अकरम गेंद को दोनों दिशा में स्विंग कराने में सक्षम थे, यही कारण था कि उन्हें विश्व का सबसे महान तेज गेंदबाज माना जाता रहा है.
वसीम अकरम (Wasim Akram) को स्विंग गेंदबाजी का जादूगर माना जाता था. अपनी गेंदबाजी के दौरान अकरम गेंद को दोनों दिशा में स्विंग कराने में सक्षम थे, यही कारण था कि उन्हें विश्व का सबसे महान तेज गेंदबाज माना जाता रहा है. अपने करियर के दौरान अकरम रिवर्स स्विंग करने में माहिर थे. यहां तक कि वनडे में भी पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में सफल रहते थे. चाहे वो पारी का आखिरी 5 ओवर क्यों न चल रहा हो, अकरम अपनी गेंद को स्विंग कराने में सफल रहते थे. हाल के समय में रिवर्स स्विंग गेंदबाजी काफी कम देखने को मिल रही है. ऐसे में अश्विन ने ट्विटर पर पाक के दिग्गज गेंदबाज द्वारा रिवर्स स्विंग करते हुए गेंदबाजी का एक वीडियो देखा है, जिसे देखकर भारतीय स्पिनर हैरत में पड़ गए हैं.More Related News