
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कप्तान केन विलियमसन को आउट करने पर रहेगी नजर- मोहम्मद सिराज
ABP News
सिराज ने मुंबई के एक होटल से टेलीफोन पर एक विशेष इंटरव्यू में एबीपी लाइव बंगाली को बताया, “इंग्लैंड रवाना होने से पहले हम इन दिनों क्वारंटाइन से गुजर रहे हैं. आईपीएल स्थगित होने के बाद हमने कोई मैच नहीं खेला है. लेकिन न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना दिलचस्प होगा.' सिराज साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में हिस्सा लेंगे.
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट में एक ड्रीम डेब्यू किया था. मोहम्मद सिराज ने उस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर सबका ध्यान खींचा था. उन्होंने खेले गए 3 टेस्ट मैचों में 13 विकेट हासिल किए थे, जिससे टीम इंडिया ने एक ऐतिहासिक सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया था. सिराज ने टेलीफोन पर एक विशेष इंटरव्यू में एबीपी लाइव बंगाली को बताया, “इंग्लैंड रवाना होने से पहले हम इन दिनों क्वारंटाइन से गुजर रहे हैं. आईपीएल स्थगित होने के बाद हमने कोई मैच नहीं खेला है. लेकिन न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना दिलचस्प होगा. वह हमसे पहले पहुंच चुके होंगे और वे पिच को लेकर भी कई सवालों के जवाब ढूंढ चुके होंगे." सिराज अपने अगले बड़े चैलेंज के लिए तैयार हैं. वह पहले साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में हिस्सा लेंगे.More Related News