![वर्ल्ड के बाद खुद अपना पद छोड़ देंगे शास्त्री, ये 3 दिग्गज बन सकते हैं अगले कोच!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/16/923794-untitled-1.jpg)
वर्ल्ड के बाद खुद अपना पद छोड़ देंगे शास्त्री, ये 3 दिग्गज बन सकते हैं अगले कोच!
Zee News
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद मौजूदा कोच रवि शास्त्री अपने पद को छोड़ देंगे, ये बात लगभग तय है. हालांकि उनके बाद कौन टीम इंडिया के कोच का पद संभालेगा इसको लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया 17 अक्टूबर से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी. इस टूर्नामेंट से सभी को काफी उम्मीदें है. अभी तक विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है ऐसे में उनके पास शानदार मौका है. इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है. एक ओर जहां लोगों का मानना है कि अगर कोहली वर्ल्ड कप नहीं जीतते हैं तब उनको कप्तानी से हटा दिया जाएगा, लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है ये कहना मुश्किल है. हालांकि कोच रवि शास्त्री को अपना पद छोड़ना पड़ेगा ये बात लगभग तय है.
मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही खत्म हो रहा है. InsideSport के मुताबिक, रवि शास्त्री ने खुद ही अपना कार्यकाल बढ़ाने से मना कर दिया है. हालांकि बीसीसीआई और शास्त्री के बीच अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है. ऐसे में टीम इंडिया का नया हेड कोच कौन होगा? इसको लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.