वर्ल्ड कप विजेता कोच ट्रेवर बेलिस ने छोड़ा इंग्लैंड का साथ, ऑस्ट्रेलिया में इस टीम की कमान संभालेंगे
ABP News
ट्रेवर बेलिस ने ऑस्ट्रेलिया वापस लौटने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया में ही बेलिस ने अपने कोचिंग करियर का आगाज किया था. लेकिन अब वह बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर के साथ जुड़ने जा रहे हैं.
इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौटने की तैयारी कर ली है. बेलिस ने बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर के साथ तीन साल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और वह कोच का पद संभालेंगे. बेलिस फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के कोच भी हैं. इंग्लैंड ने 58 वर्षीय बेलिस के कोच रहते हुए 2019 में वनडे क्रिकेट विश्व कप जीता था. वह कोलकाता नाइट राइडर्स के भी कोच रहे जिसने उनकी मौजूदगी में दो बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता था. उन्होंने एक दशक पहले बीबीएल के उदघाटन सत्र में सिडनी सिक्सर्स को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी.More Related News