वर्ल्ड कप जीतने वाला क्रिकेटर हुआ दो वक्त की रोटी का मोहताज, पेट पालने के लिए बना कारपेंटर
Zee News
क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के पास हमेशा काफी पैसा होता है और ये खिलाड़ी शान से अपना जीवन जीते हैं. लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो दो वक्त की रोटी के मोहताज हैं.
नई दिल्ली: क्रिकेटर्स अक्सर रोज का करोड़ों रुपये कमाते हैं. दुनियाभर में क्रिकेट की बहुत सारी लीग चलती रहती हैं, जिनसे ये खिलाड़ी मोटी कमाई करते हैं. लेकिन कई बार इन खिलाड़ियों पर गरीबी की ऐसी मार पड़ती है कि ये खेल छोड़ छोटे-छोटे कामों से अपना पेट पालते हैं. ऐसा ही एक किस्सा अब ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी के बारे में भी सुनने को आया है. Test bowler turned carpenter अपनी इस रिपोर्ट में हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज जेवियर डोहर्टी (Xavier Doherty) के बारे में. एक समय ऑस्ट्रलियाई टीम के स्टार लेग स्पिनर रहे डोहर्टी आज अपना पेट पालने के लिए एक कारपेंटर का काम कर रहे हैं. डोहर्टी ऑस्ट्रेलिया की उस टीम में भी शामिल थे जिसने माइकल कलार्क की कप्तानी में 2015 का वर्ल्ड कर जीता था. लेकिन अचानक एक पल ऐसा आया जब डोहर्टी को क्रिकेट छोड़ कारपेंटर का काम कर अपनी जिंदगी को चलाना पड़ रहा है.More Related News