
वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेस के लिए Xiaomi ने लॉन्च किया धमाकेदार लैपटॉप, जानिए कीमत और धांसू फीचर्स
Zee News
RedmiBook Pro and RedmiBook e-Learning Edition Launch in India: Redmi ने भारत में अपनी लैपटॉप सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने Redmibook के दो वेरिएंट्स: RedmiBook Pro और RedmiBook e-Learning Edition में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं कीमत और बाकी फीचर्स...
Redmi India ने भारत में अपनी पहली लैपटॉप सीरीज लॉन्च कर दी है. रेडमी ने अपने पहले लैपटॉप को दो साल पहले चीन में लॉन्च किया था. अब भारतीय मार्केट में यह लैपटॉप आ चुके हैं. कंपनी ने Redmibook के दो वेरिएंट्स: RedmiBook Pro और RedmiBook e-Learning Edition में लॉन्च किया है. नई लैपटॉप सीरीज को Xiaomi Mi Notebook रेंज के नीचे रखा गया है. यह सीरीज वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासिस को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं कीमत और बाकी फीचर्स... भारत में RedmiBook Pro की कीमत 49,999 रुपये है. वहीं RedmiBook e-Learning Edition के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है. अगर आप HDFC बैंक कार्ड से RedmiBook Pro को खरीददते हैं, तो 3,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.More Related News