वरुथिनी एकादशी व्रत के पूर्ण फल प्राप्ति के लिए रखें इन बातों का ध्यान, इन 9 नियमों का पालन है जरूरी
ABP News
वैशाख माह की शुरुआत हो चुकी है और वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को वरुथिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस बार वरुथिनी एकादशी 26 अप्रैल के दिन पड़ रही है.
वैशाख माह की शुरुआत हो चुकी है और वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को वरुथिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस बार वरुथिनी एकादशी 26 अप्रैल के दिन पड़ रही है. हिंदू धर्म में एकादशी के व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. साथ ही, सभी व्रतों में सबसे कठिन व्रत एकादशी का माना जाता है. इस दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. व्रत रखा जाता है. व्रत के दौरान श्री हरि की पूजा और कथा की जाती है.
ऐसा माना जाता है कि इस दिन व्रत करने से भक्तों के सभी कष्ट और दुख दूर होते हैं. साथ ही, भगवान विष्णु की कृपा से भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. लेकिन व्रत का पूरा फल तभी मिलता है, जब व्रत को पूरे नियमों के साथ किया जाता है. आइए जानते हैं वरुथिनी एकादशी व्रत के नियमों के बारे में.