
वरुण धवन और राजकुमार राव ने रेसिस्ट टिप्पणी के लिए यू ट्यूबर को लताड़ा, अरुणाचल प्रदेश और वहां के विधायक के लिए कही थी ये बात
ABP News
पारस सिंह ने हाल ही में एक वीडियो बनाते हुए न सिर्फ अरुणाचल प्रदेश के विधायक निनॉन्ग इरिंग को गैर भारतीय शख्स बताया था, बल्कि अपने वीडियो में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताते हुए कहा था कि ये राज्य भारत का हिस्सा नहीं है. अब वरुण धवन और राजकुमार राव ने इस पर आपत्ति जताते हुए लिखा कि ये बर्दाश्त करने लायक टिप्पणी नहीं है.
'पारस ऑफिशियल' के नाम से अपना यू ट्यूब चैनल चलानेवाले मशहूर यूट्यूबर पारस सिंह ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के विधायक निनॉन्ग इरिंग के खिलाफ रेसिस्ट टिप्पणी करते हुए उनके एक भारतीय शख्स नहीं होने और अरुणाचल प्रदेश के भी भारत में नहीं होने की बात कही थी. इसपर बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और राजकुमार राव ने गहरी आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया के जरिए पारस सिंह को जमकर लताड़ लगाई है. पारस सिंह ने हाल ही में एक वीडियो बनाते हुए न सिर्फ अरुणाचल प्रदेश के विधायक निनॉन्ग इरिंग को गैर भारतीय शख्स बताया था, बल्कि अपने वीडियो में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताते हुए कहा था कि ये राज्य भारत का हिस्सा नहीं है.More Related News