वरुण गांधी और मेनका गांधी बीजेपी में हाशिए पर क्यों हैं?
BBC
वरुण गांधी ने लखीमपुर हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार पर कई सवाल उठाए थे और किसान आंदोलन का भी समर्थन किया था.
"भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है. बीजेपी के जितने चुने हुए प्रतिनिधि हैं वे जनता के सुख के लिए, सरकारी योजनाओं को जनता तक पहँचाने के लिए जी-जान से जुटे रहते हैं. ये एक दिन में नहीं हुआ है. ये एक लंबी त्याग और तपस्या का परिणाम है."
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में एक साक्षात्कार के दौरान यह बयान दिया था.
बीजेपी अक्सर कांग्रेस पर 'परिवार-विशेष की पार्टी' होने का आरोप लगाती है और ख़ुद को लोकतांत्रिक पार्टी बताती है.
लेकिन पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में वरुण गांधी और उनकी माँ मेनका गांधी को शामिल नहीं करने के कारण बीजेपी पर सवाल उठ रहे हैं.
वरुण गांधी किसानों के प्रदर्शन को लेकर कई बार अपना असंतोष ज़ाहिर कर चुके हैं. और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा के एक दिन पहले भी उन्होंने लखीमपुर खीरी की घटना के संदर्भ में सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे.