वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का निधन
The Wire
67 वर्षीय विनोद दुआ इस साल कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. वे अपने कार्यक्रमों में तत्कालीन सरकारों पर सवाल उठाने के लिए जाने जाते थे और हाल के सालों में भाजपा सरकार की आलोचना के बाद भाजपा शासित राज्यों की पुलिस द्वारा उन पर कई मामले दर्ज किए गए थे.
नई दिल्ली: देश के चर्चित और प्रभावशाली वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का शनिवार को निधन हो गया. वे 67 वर्ष के थे.
दुआ अपने कार्यक्रमों में तत्कालीन सरकारों पर सवाल उठाते रहने के लिए जाने जाते थे और हाल के सालों में भाजपा सरकार की आलोचना के बाद भाजपा शासित राज्यों की पुलिस द्वारा उन पर कई मामले दर्ज किए गए थे.
इस साल कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान दुआ अस्पताल में रहे थे और उसके बाद से विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. इस सप्ताह की शुरुआत में उनकी बेटी और अभिनेत्री मल्लिका दुआ ने बताया था कि उनके पिता की हालत बेहद गंभीर है. शनिवार शाम मल्लिका ने उनके पिता के गुजरने की पुष्टि की.
इससे पहले जून महीने में दुआ की पत्नी और रेडियोलॉजिस्ट पद्मावती दुआ (चिन्ना दुआ) का कोविड-19 के चलते निधन हो गया था. मल्लिका ने इससे पहले बताया था कि उनके पिता इस त्रासदी को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे.