वन रैंक वन पेंशन पर SC के फैसले पर कांग्रेस ने जताई निराशा, सुरजेवाला बोले- बीजेपी ने पूर्व सैनिकों के साथ विश्वासघात किया
ABP News
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन का फैसला कांग्रेस की यूपीए सरकार ने लिया जिसे मोदी सरकार ने वन रैंक फाइव पेंशन बना दिया.
वन रैंक वन पेंशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निराशा जताते हुए कांग्रेस ने मोदी सरकार पर पूर्व सैनिकों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है. पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 30 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों के लिए आज त्रासदी का पहाड़ टूट पड़ा है. वन रैंक वन पेंशन से जुड़ी पूर्व सैनिकों की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. मोदी सरकार ने याचिका का विरोध किया था. यह सैनिकों से विश्वासघात है. बीजेपी और मोदी सरकार सैनिकों के नाम पर वोट लेती है लेकिन उन्हें वन रैंक वन पेंशन का विरोध करती है.
सुरजेवाला ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन का फैसला कांग्रेस की यूपीए सरकार ने लिया जिसे मोदी सरकार ने वन रैंक फाइव पेंशन बना दिया. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने कोर्ट में यूपीए सरकार द्वारा जारी आदेश से जुड़े तथ्य नहीं रखे.