
वन नेशन वन इलेक्शन को ECI ने किया सपोर्ट, केंद्र सरकार को पत्र लिख कर कहा- इससे नहीं होगी कोई दिक्कत
AajTak
एक देश एक चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने समर्थन किया है. आयोग ने केंद्र सरकार को एक चिट्ठी लिख कर बताया कि देश में एक साथ चुनाव कराने से कई दिक्कत नहीं आएंगी. हालांकि, इसके लिए अतिरिक्त ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की जरूरत होगी.
एक देश एक चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों उच्च स्तरीय समिति के सदस्य को पत्र लिख कर कड़ा एतराज जता रहे हैं. अब निर्वाचन आयोग ने केंद्र सरकार को एक चिट्ठी लिख कर इसका सपोर्ट किया है. आयोग ने बताया है कि देश में एक साथ चुनाव कराने से कई दिक्कत नहीं आएंगी. हालांकि, इसके लिए अतिरिक्त ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की जरूरत होगी.
इलेक्शन कमीशन ने केंद्र सरकार को लिखी अपनी चिट्ठी में लिखा कि एक देश एक चुनाव से कोई परेशानी नहीं होगी. हालांकि, इसके लिए अतिरिक्त ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के लिए कम-से-कम दस हजार करोड़ रुपये की जरूरत होगी और चुनाव के लिए हर 15 साल बाद ईवीएम और VVPAT मशीनों की जरूरत पड़ेगी.
'औसतन 15 साल होती है EVM की लाइफ'
आयोग के पत्र के मुताबिक ईवीएम की लाइफ अमूमन औसतन 15 साल होती है. एक साथ चुनाव कराने की स्थिति में ये मशीनें तीन से चार बार काम आ सकती हैं. आयोग ने एक साथ चुनाव के लिए कर्मचारियों की जरूरत और बुनियादी सुविधाओं की जरूरत और जरूरी वस्तुओं के भंडारण को लेकर भी अपनी बात केंद्रीय विधि और न्याय मंत्रालय को बताई है.
बनाने होंगे 11 लाख से ज्यादा मतदान केंद्र: आयोग
दरअसल, कानून मंत्रालय ने इस परियोजना की तकनीकी, वित्तीय और व्यवस्था संबंधी बातों पर निर्वाचन आयोग को एक प्रश्नावली भेजी थी. आयोग ने उसका जवाब देते हुए ये पत्र लिखा है.

दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में जीएसटी के सुधारों पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने सभी राज्य सरकारों से मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में तेजी लाने की अपील की. H1B वीजा पर व्हाइट हाउस ने कंपनियों को साफ किया है कि अमेरिका में फिर से दाखिल होने पर अपने H-1B वीजा होल्डर्स के लिए बढ़ी हुई फीस देने की जरूरत नहीं होगी. यूपी एटीएस ने ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो गाजा की मदद के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रहे थे.

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्य सैम पित्रोदा ने पाकिस्तान को लेकर जो बयान दिया है उसपर विवाद हो गया है. सैम पित्रोदा ने कहा कि पाकिस्तान घर जैसा लगता है, जिस पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. वहीं, बिहार में लालू परिवार में आपसी खींचतान सामने आई, जहां सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा गया कि आत्मसम्मान सर्वोपरि है.

देश की स्वतंत्रता को स्वदेशी के मंत्र से मिली ताकत से जोड़ने से देश की समृद्धि को भी इसी मंत्र से शक्ति मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि जाने-अनजाने में हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत सी विदेशी चीजें जुड़ गई हैं, जिनसे मुक्ति पानी होगी. वक्ता ने कहा कि हमें वो सामान खरीदना चाहिए जो 'मेड इन इंडिया' हो, जिसमें देश के नौजवानों की मेहनत और बेटे-बेटियों का पसीना लगा हो.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म' को 'जीएसटी बचत उत्सव' बताया. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर से ये रिफॉर्म लागू होंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि इन सुधारों से गरीब, मध्यमवर्गीय, न्यू मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी और उद्यमी सभी को फायदा होगा.