वनप्लस के इन स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा नया अपडेट, ये रही पूरी लिस्ट
ABP News
अपडेट शेल्फ कार्ड के लिए एडिशनल स्टाइल ऑप्शन भी लाता है. शेल्फ को ब्लूटूथ इयरफोन के लिए एक-क्लिक एडजस्टमेंट के साथ एक इयरफोन कंट्रोल कार्ड भी मिलता है.
OnePlus 8, OnePlus 8 Pro, OnePlus 8T, और OnePlus 9R को एंडॉयड 12 पर बेस ऑक्सीजन ओएस 12 अपडेट का स्टेबल वर्जन मिल रहा है. ऑक्सीजन ओएस 12 अपडेट OnePlus स्मार्टफोन के लिए कई एंड्रॉयड 12 फीचर्स लाएगा जैसे डार्क मोड के लिए एडजस्टेबिलिटी, वर्क-लाइफ बैलेंस (WLB) 2.0 और अन्य. वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो को अप्रैल 2020 में लॉन्च किया गया था और यह एंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ़-द-बॉक्स चलता था. वनप्लस 8टी को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था, जबकि वनप्लस 9आर को मार्च 2021 में लॉन्च किया गया था. दोनों को एंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ़-द-बॉक्स मिला.
वनप्लस फोरम पर अलग अलग पोस्ट के अनुसार, वनप्लस फ्लैगशिप फोन अब भारत और उत्तरी अमेरिका के यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 12-बेस ऑक्सीजनओएस 12 अपडेट का स्टेबल वर्जन प्राप्त कर रहे हैं. OnePlus 8, OnePlus 8 Pro, OnePlus 8T, और OnePlus 9R को अपडेट के साथ कई Android 12 फीचर मिलेंगे.