वनडे सीरीज को लेकर मोहम्मद कैफ ने NDTV से की बात, बोले- यह भारत की B टीम नहीं बल्कि ताकतवर टीम है
NDTV India
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. वनडे सीरीज को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने NDTV से बात की और शिखर धवन की टीम को वर्ल्ड क्लास बताया है.
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. वनडे सीरीज को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif ) ने NDTV से बात की और शिखर धवन की टीम को वर्ल्ड क्लास बताया है. कैफ ने कहा कि श्रीलंका की पिच पर बल्लेबाजी करना अपने-आप में एक चुनौती होती है. यहां पर बल्लेबाजों को गेंदबाजों के खिलाफ संयम से खेलना होता है. कैफ ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिसपर सभी की नजर रहेगी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, नितीश राणा ऐसे खिलाड़ी है ंजिनपर सभी की नजर रहेगी. इसके अलावा टीम के साथ हर्दिक पंंड्या और क्रुणाल पंड्या हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं. कैफ ने कहा कि धवन की इस टीम को भारत की B टीम कहना गलत है. इस टीम के खिलाड़ी एक से बढ़कर एक हैं, उनके रिकॉर्ड को आप देख सकते हैं. इन खिलाड़ियों के पास काफी टैलेंट हैं जो कहीं पर भी बेहतरीन परफॉर्मेंस कर सकते हैं.More Related News