
वजन घटाने में काबुली चने का जवाब नहीं, जानें कैसे डाइट में करें शामिल
Zee News
Weight Loss Tips: अगर आप अपना वजन कम करने के लिए तरह-तरह की तरकीबें आजमा रहे हैं, तो आप अपने आहार में काबुली भी शामिल कर सकते हैं, मगर किन-किन बातों का ख्याल रखना है, आप इस रिपोर्ट में जान सकते हैं.
नई दिल्ली:Weight Loss Tips: वजन घटाने के लिए लोग क्या-क्या तरकीबें नहीं लगाते, तरह-तरह की कोशिशें करते हैं. किसी से भी अगर आप ये सवाल पूछेंगे कि 'वजन कम करने के लिए क्या किया जाए?' तो कोई भी आपको दुनियाभर के तौर-तरीके और खान-पान की सलाह देने लगेगा. वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट में बोरिंग चीजें ही आपके नसीब में आती हैं. हालांकि न्यूट्रिशियंस की सलाह से काफी फायदे होते हैं, मगर क्या आपको इस बात की जानकारी है कि काबुली चने से भी आप अपने वजन को कम कर सकते हैं.
न्यूट्रिशियंस देते हैं स्नैक्स में शामिल करने की सलाह काबुली चना आपके वेट लॉस जर्नी में काफी मदद कर सकता है. कई सारे न्यूट्रिशियंस ने काबुली चने को वजन कम करने में काफी कारगर करार दिया है. वो इसे स्नैक के तौर पर खाने की सलाह देते हैं. इसे परफेक्स स्नैक माना जाता है, जिसे कुछ मसालों के साथ रोस्ट करके खाया जा सकता है.