![वक्त पर सोना और घर का खाना, बस यही है Shraddha Kapoor की शानदार Fitness का राज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/e01bdc05b4205a9a721e79c50f6e7fc4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
वक्त पर सोना और घर का खाना, बस यही है Shraddha Kapoor की शानदार Fitness का राज़
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) एक फिटनेस फ्रीक लड़की हैं. पिछले कुछ सालों में श्रद्धा के लुक और स्टाइल में काफी बदलाव आया है...
Shraddha Kapoor Fitness Plan: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) फिल्मों में अपने बिंदास अंदाज़ के साथ-साथ अपनी फिटनेस और खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. ये कहना गलत नहीं है कि श्रद्धा (Shraddha Kapoor) फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हसीन और फिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. उनके फिटनेस रूटीन की एक झलक हमें श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिलती है. लेकिन परफेक्ट बॉडी शेप को पाने के लिए और उसे बनाए रखने के लिए श्रद्धा एक सख्त लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं. फिट रहने के लिए एक्ट्रेस कार्डियो, योग, जॉगिंग के साथ ख़ास डाइट प्लान भी फॉलो करती हैं. A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)More Related News