![वक्त पर खाना और, नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करना, बस यही है Rekha की खूबसूरती और फिटनेस का राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/30/dd70de2d39aa74d12efab810ff46dfe4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
वक्त पर खाना और, नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करना, बस यही है Rekha की खूबसूरती और फिटनेस का राज
ABP News
बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) हमेशा से ही अपनी अदाकारी और खूबसूरती के लिए मशहूर रही हैं. 66 साल की उम्र में भी उनका हुस्न बेहद काबिलेतारीफ है....
Rekha Fitness and Beauty Secret: 70 और 80 के दशक में अपनी शानदार अदाकारी और अदाओं से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की खूबसूरती के आज भी लाखों लोग कायल हैं. उन्हें देखकर कोई भी रेखा की उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित रेखा, अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहती हैं. रेखा ने ‘माइंड एंड बॉडी टेम्पल’ नाम का एक वीडिया भी शेयर किया था. हर कोई रेखा की खूबसूरती और फिटनेस का सीक्रेट जानना चाहता है. वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि रेखा का फिटनेस मंत्र काफी सिंपल है और वो अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स से ज्यादा नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करती हैं. A post shared by Rekha (@legendaryrekha)More Related News