वक़ार यूनुस ने 'हिन्दुओं के बीच नमाज़ पढ़ने' वाली टिप्पणी पर मांगी माफ़ी
BBC
पाकिस्तानी टीम के पूर्व कोच और कप्तान वक़ार यूनुस ने कहा था कि मोहम्मद रिज़वान का स्टेडियम में हिन्दुओं के बीच नमाज़ पढ़ना उनके लिए बहुत ही स्पेशल था.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच वक़ार यूनुस ने 'हिन्दुओं के सामने मोहम्मद रिज़वान का नमाज़ पढ़ना मेरे लिए बहुत ख़ास था' टिप्पणी पर माफ़ी मांग ली है.
वक़ार यूनुस ने इस माफ़ी का एक वीडियो ट्विटर पर रीट्वीट किया है.
वीडियो में वक़ार कह रहे हैं, ''मेरा ऐसा इरादा बिल्कुल नहीं था. मैं तो धार्मिक चीज़ों को लेकर कभी टिप्पणी भी नहीं करता. ना मैं उस पर पंगा लेता हूँ. मैं बहुत उत्साहित था. पाकिस्तान ने मैच जीता था. मैं बहुत ज़्यादा उत्साहित था. मैंने रिज़वान को देखा था और उसी में कुछ ऐसे शब्द का इस्तेमाल कर दिया, जिससे हो सकता है कि किसी की भावना आहत हुई हो. मैं इसके लिए माफ़ी मांगता हूँ. अगर किसी को मेरी टिप्पणी से तकलीफ़ हुई है तो मैं इसके लिए माफ़ी मागंता हूँ. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था.''
वक़ार यूनुस ने माना कि उनसे ग़लती हो गई थी. हालाँकि वक़ार यूनुस ने ये भी कहा, ''पाकिस्तान ने मैच जीता था, इसलिए इसको ज़्यादा हवा दे दी गई. लेकिन मैं फिर भी मानता हूँ कि मुझे ये नहीं कहना चाहिए था.'' इस वीडियो के अलावा वक़ार यूनुस ने एक ट्वीट कर भी माफ़ी मांगी है.