लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने का बिल: संसदीय समिति को अब तक मिले चुके हैं 95,000 ई-मेल
ABP News
शादी की उम्र बढ़ाए जाने के पक्ष वाले और इसका विरोध करने वाले भी हैं, समिति के सूत्र ने एक दिलचस्प जानकारी देते हुए बताया कि 95000 ईमेल प्राप्त हुए हैं उनमें करीब 90000 ईमेल का विषयवस्तु एक जैसी है.
लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने वाले बिल को समीक्षा के लिए शिक्षा, महिला और बाल विकास से जुड़ी संसद की स्थायी समिति के पास भेजा गया था. समिति ने बिल को लेकर अपनी बैठक शुरू कर दी है. बुधवार को इस बिल के मुद्दे पर स्थायी समिति की पहली बैठक हुई. बैठक में बिल को लेकर प्रारंभिक स्तर पर चर्चा हुई. बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद विनय सहस्रबुद्धे समिति के अध्यक्ष हैं.
बैठक में मौजूद समिति के सदस्यों को बताया गया कि बिल को लेकर लोगों और इस क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों ने अपने विचार भेजने शुरू कर दिए हैं . हालांकि समिति की ओर से अभी तक औपचारिक तौर पर आम लोगों से सुझाव नहीं मांगे गए हैं.