लड़कियों की शादी की उम्र बढाने की तैयारी, इसी सत्र में पेश हो सकता है बिल
ABP News
Parliament Winter Session: देश में लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र जल्द ही बढ़ाई जा सकती है. इसे लेकर बुधवार को कैबिनेट की बैठक में एक बिल को मंज़ूरी दी गई है.
Parliament Winter Session: कैबिनेट की बैठक में लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र बढाने से जुड़े एक बिल को मंज़ूरी दी गई है. पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल क़िले से दिए गए अपने भाषण में सरकार की मंशा ज़ाहिर की थी. लड़कियों के शादी की न्यूनतम उम्र सीमा जल्द ही 18 से बढ़ाकर 21 साल किया जा सकता है. इसके लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. इससे जुड़े बिल को संसद के इसी सत्र में पेश किए जाने की संभावना है. शादी की उम्र सीमा बढाने के लिए बाल विवाह क़ानून में संशोधन किया जाएगा. इस क़ानून में फ़िलहाल लड़कियों के शादी की उम्र सीमा 18 तय की हुई है.
इसे भी पढ़ेंःOmicron Case in Bengal: पश्चिम बंगाल में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट का आया पहला मामला, सात वर्षीय बच्चा हुआ संक्रमित