लो बोन डेंसिटी के कारण महिलाओं में बढ़ रहा हियरिंग लॉस का खतरा, स्टडी में हुआ खुलासा
ABP News
ब्रिघम और महिला अस्पताल (बीडब्ल्यूएच) ने एक रिसर्च में दावा किया है कि ऑस्टियोपोरोसिस या लो बोन डेंसिटी (LBD) के कारण रोगी महिला में सुनने की समस्या उत्पन्न हो सकती है. ब्रिघम में नेटवर्क मेडिसिन के चैनिंग डिवीजन की रिसर्च लिडर के अनुसार रिसर्च में पाया गया है कि बिसफ़ॉस्फ़ोनेट्स चूहों में नॉइज-इंडक्टड हियरिंग लॉस को रोकने में मदद कर सकते हैं. वहीं वयस्कों में इस पर रिसर्च की जा रही है.
नई दिल्लीः हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के सबसे बड़े शिक्षण अस्पताल ब्रिघम और महिला अस्पताल (बीडब्ल्यूएच) ने एक रिसर्च में दावा किया है कि ऑस्टियोपोरोसिस या लो बोन डेंसिटी (LBD) के कारण रोगी महिला में सुनने की समस्या उत्पन्न हो सकती है. ब्रिघम और महिला अस्पताल के शोधकर्ताओं ने लगभग एक लाख 44 हजार से ज्यादा महिलाओं पर अपनी रिसर्च कर इस बात की पुष्टि की है. जर्नल ऑफ द अमेरिकन जेरियाट्रिक सोसाइटी में प्रकाशित एक रिसर्च में बताया गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में हियरिंग लॉस तीसरी सबसे ज्यादा बड़ी समस्या है. हियरिंग लॉस वाले लोगों के पिछले अध्ययनों ने ऑस्टियोपोरोसिस के उच्च प्रसार को उजागर किया है जिसमें जिसमें हड्डियां कमजोर हो जाती हैं.More Related News