'लोहा गर्म हो तभी करें वार' : बंगाल में बीजेपी को रोकने के लिए तृणमूल कांग्रेस की रणनीति...
NDTV India
रॉय अब से कुछ देर पहले अपने बेटे शुभ्रांशु रॉय के साथ अपनी पुरानी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे. रॉय की घरवापसी TMC की वो रणनीति है, जिसके तहत उसने गर्म लोहे पर हथौड़ा मारा है, मतलब पश्चिम बंगाल में BJP को रोकने की रणनीति. दरअसल बंगाल में बीजेपी के 18 लोकसभा सांसद हैं और TMC ने 2024 में होने वाले आम चुनाव की बिसात की तैयारी रॉय को अपनी ओर खींचकर की है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) आज (शुक्रवार) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) में वापसी कर सकते हैं. रॉय अब से कुछ देर पहले अपने बेटे शुभ्रांशु रॉय के साथ अपनी 'पुरानी पार्टी' के मुख्यालय पहुंचे. रॉय की घरवापसी TMC की वो रणनीति है, जिसके तहत उसने 'गर्म लोहे पर हथौड़ा' मारा है, मतलब पश्चिम बंगाल में BJP को रोकने की रणनीति. दरअसल बंगाल में बीजेपी के 18 लोकसभा सांसद हैं और TMC ने 2024 में होने वाले आम चुनाव की बिसात की तैयारी रॉय को अपनी ओर खींचकर की है.More Related News