
'लोग सोचते हैं हम टुकड़े-टुकड़े हैं लेकिन...', राम नवमी पर जेएनयू में हुई हिंसा पर बोलीं वाइस चांसलर
ABP News
JNU Clash: वीसी ने कहा, जेएनयू फ्री यूनिवर्सिटी है. हम हर किसी की पसंद का सम्मान करते हैं. युवा लोगों के अपने पक्ष होते हैं और हम विविधता की तारीफ करते हैं. लेकिन हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
रामनवमी पर छात्रों के दो गुटों के बीच संघर्ष के मामले पर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित ने अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा, आम लोगों के बीच यह धारणा है कि हम टुकड़े-टुकड़े हैं. लेकिन जब से मैंने पद संभाला है तो कोई भी इस बारे में बात नहीं कर रहा है. हम भी बाकी लोगों की तरह राष्ट्रवादी हैं.
उन्होंने कहा, मुद्दा इस बात पर उठा था कि क्या राम नवमी पर हवन होना चाहिए और खाने के मेन्यू में क्या हो. दो गुटों का अपना-अपना पक्ष है. प्रॉक्टोरियल जांच का आदेश दिया गया था और हम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं, यह एक निष्पक्ष जांच होगी.